बराणा में प्राकृतिक किसान मेला 3 को  

बराणा में प्राकृतिक किसान मेला 3 को  
X

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान मेला और प्रदर्शनी कार्यक्रम 3 मार्च को आसीन्द पंचायत समिति के गाँव बराणा में आयोजित किया जायेगा। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने बताया कि किसान मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डाॅ. अजीत कुमार कर्नाटक के कर कमलों द्वारा किया जायेगा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. आर. ए. कौशिक निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर करेंगे। डाॅ. यादव ने बताया कि मेले में विभिन्न विभागों की 25 से 30 प्रदर्शनियाँ स्टाल के माध्यम से लगाई जायेगी साथ ही मेले में किसान प्राकृतिक खेती की उन्नत तकनीकी से रूबरू होंगे। प्रबन्ध कार्यकारिणी मण्ड़ल, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के सदस्य विष्णु कुमार पारीक ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। मेले में बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमन्द एवं उदयपुर कृषि वैज्ञानिक किसानों की कृषि समस्याओं का समाधान भी करेंगे।  

Next Story