नौगांवा सांवरिया सेठ को कराई चांदी की पोशाक धारण, देव अमावस्या पर हुआ दुग्धाभिषेक

नौगांवा सांवरिया सेठ को कराई चांदी की पोशाक धारण, देव अमावस्या पर हुआ दुग्धाभिषेक
X

भीलवाड़ा (हलचल)। श्रीसांवलिया सेठ मंदिर प्रबंध समिति नौगांवा की ओर से माधव गोशाला स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में दो दिवसीय अमावस्या महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर में जिलेभर से पदयात्री पहुंचे और कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सांवरिया सेठ के दर पर माथा टेककर सुख शांति की कामना की। भंवरलाल दरगड़ व मदनलाल धाकड़ ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन देव अमावस्या पर सोमवार को भगवान सांवलिया सेठ को चांदी की पोशाक धारण कराई गई। दुग्धाभिषेक पंडित रमाकांत शर्मा व पंडित कुलदीप के मंत्रोच्चारण के बीच किया। कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विधिविधान से ध्वज स्थापित किया गया। इसमें बालचंद काबरा, रामस्वरूप मानसिंहका, अनिल शर्मा, मनीष जैन, छगन जैन, महावीर जैथलिया, सत्यनारायण विश्नोई का सहयोग रहा।
सांवरिया सेठ के लिए बांसुरी व अन्य सामग्री भेंट
गाडरमाला व गुरला के भक्तों ने मन्दिर में प्रकाश सोनी की तरफ से ठाकुरजी के लिए मोजडिय़ा, चांदी की बांसुरी, लड्डू गोपाल के लिए चांदी का मुकुट, चांदी के थाल भेंट किए।

Next Story