उदयपुर में नवीन डांगी ने तोड़ा दम, परिजनों ने मौत का कारण बताया अज्ञात

उदयपुर में नवीन डांगी ने तोड़ा दम, परिजनों ने मौत का कारण बताया अज्ञात
X

भीलवाड़ा (हलचल) कांचीपुरम निवासी और सर्राफा व्यवसाई नवीन डांगी की उपचार के दौरान उदयपुर में एशनीवार रात मृत्यु  हो गई, ।.डांगी ने पिछले दिनों जहरीली वस्तु का सेवन किया था, आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया लेकिन इसके पीछे बड़े लेनदेन की बात चर्चा में है ।

जानकार सूत्रों के अनुसार बनेड़ा निवासी और भीलवाड़ा में रत्न और चांदी का कारोबार करने वाले  नवीन डांगी ने पिछले दिनों जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था ,हालत बिगड़ने पर डांगी को भीलवाड़ा में नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया उदयपुर में गीतांजलीं अस्पताल में इलाज चल रहा था  शनिवार को डांगी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डांगी द्वारा आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखने की भी बात सामने आई थी लेकिन दांगी की मौत के बाद रविवार को पुलिस को राजेंद्र डांगी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात बताया है। पुलिस कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है

 

 

 

Next Story