शक्तिपीठों पर पूर्णाहूति यज्ञ के साथ नवरात्रि सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। चेत्र नवरात्रि गुरुवार को जिले के सभी शक्तिपीठों पर नवमी के पूर्णाहूति यज्ञ के साथ सम्पन्न हुई। चेत्र नवरात्रि के समापन अवसर पर दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से महंत रामनारायण पुरी के निर्देशन में पंडित अरविंद भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहूति यज्ञ किया गया। इस दौरान हवन में आहुतियां देकर विश्व के कल्याण की कामना की गई। नवरात्रि के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। कई भक्त माता के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा कर दुर्ग पर पहुंचे। इस मौके पर कालिका माता मंदिर सहित सभी शक्तिपीठों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। इसके साथ भक्तों की संख्या को देखते हुए मन्दिर में दर्शनों की विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। इसी प्रकार जिले के जोगणिया माात, आवरी माता, सगरा माता, टूकड़ा माता, अम्बा माता, झातला माता मंे भी नवरात्रि पर्व श्रृद्धा व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।