शक्तिपीठों पर घट स्थापना के साथ ही नवरात्री अनुष्ठान प्रारम्भ

शक्तिपीठों पर घट स्थापना के साथ ही नवरात्री अनुष्ठान प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। चैत्र नवरात्रि में शक्ति उपासना का विशेष महत्व होने से जिले के प्रमुख शक्तिपीठ दुर्ग स्थित कालिका माता, जोगणिया माता, आसावरा माता, मरमी माता, ऐलवा माता, सगरा माता सहित अन्य शक्तिपीठों पर आज शुभ मुहुर्त मंे घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान प्रारम्भ हो गये। शक्तिपीठों पर नौ दिवसीय मेले भी प्रारम्भ हो गये। दुर्ग स्थित प्रमुख शक्तिपीठ कालिका माता मंदिर को विद्युत व अन्य सजावट के साथ ही माता का मनभावन श्रृंगार किया गया। पहले दिन बड़े सवेरे से ही श्रृद्धालुओं को तांता लगा रहा, जहां हर कोई माता के दर्शन कर अपनी मनोकामना मांग की प्रार्थना करता दिखाई दिया। इधर बाण माता मंदिर में भी श्रृद्धालुओं की भीड देखी गई, जहां श्रृद्धालुओं के लिये समिति द्वारा नौ दिनों तक निःशुल्क भोजन व फलाहार व्यवस्था के तहत श्रृद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया।
 

Next Story