शक्तिपीठों पर आज से नवरात्री अनुष्ठान प्रारम्भ

शक्तिपीठों पर आज से नवरात्री अनुष्ठान प्रारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। चैत्र नवरात्रि में शक्ति उपासना का विशेष महत्व होने से जिले के प्रमुख शक्तिपीठ दुर्ग स्थित कालिका माता, जोगणिया माता, आसावरा माता, मरमी माता, ऐलवा माता, सगरा माता सहित अन्य शक्तिपीठों पर आज शुभ मुहुर्त मंे घट स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान प्रारम्भ हो जायेंगे। वहीं इन शक्तिपीठों पर नौ दिवसीय मेले भी प्रारम्भ हांेगे, जिनकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जबकि निकटवर्ती झांतला माता शक्ति पीठ पर मंगलवार को संध्या वेला में घट स्थापना के साथ अनुष्ठान एंव नवरात्रि मेला प्रारम्भ हो गया है। जहां बड़ी संख्या मंे लकवा रोगी दस दिवसीय प्रवास के लिये पहुंचने लगे है। कालिका माता को स्वर्णाभूषण का श्रंृगार कराने के लिये मंगलवार को मंदिर महंत नारायण पुरोहित, प. अरविंद भट्ट द्वारा पुलिस जाप्ते के साथ कोष कार्यालय में रखे आभूषणों को मंदिर ले जाया गया। इस मंदिर पर सतरंगी विद्युत रोशनी की गई है। 
 

Next Story