नवाब मलिक का अपमान किया, सुप्रिया सुले ने भाजपा पर लगाए अजित पवार को फंसाने के आरोप

नवाब मलिक का अपमान किया, सुप्रिया सुले ने भाजपा पर लगाए अजित पवार को फंसाने के आरोप
X

 

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पार्टी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक का अपमान कर रही है। सुप्रिया सुले ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा ने अजित पवार गुट को फंसाया हुआ है। सुप्रिया सुले ने भाजपा को 'भ्रष्ट जुमला पार्टी' बताया। सुप्रिया सुले का यह बयान राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के उस पत्र के बाद सामने आया है, जो फडणवीस ने अजित पवार को लिखा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि 'मैंने पत्र पढ़ा है और जिस तरह से नवाब मलिक का अपमान किया गया है, वह गलत है।' 


नवाब मलिक को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मतभेद!
बता दें कि 7 दिसंबर को एनसीपी नेता नवाब मलिक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए। इस दौरान वह विधानसभा में सत्ता पक्ष की तरफ अजित पवार गुट के विधायकों के साथ बैठ गए। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नवाब मलिक अजित पवार गुट में शामिल होने जा रहे हैं। इन कयासों के बीच राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम और एनसीपी गुट के नेता अजित पवार को पत्र लिखा है। इस पत्र में फडणवीस ने सलाह दी है कि अजित पवार को नवाब मलिक को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करना चाहिए। 

फडणवीस ने पत्र लिख की ये मांग
फडणवीस ने लिखा- 'आपकी पार्टी में कौन शामिल होगा, कौन नहीं, इसका फैसला करने का अधिकार आपका है लेकिन मुझे लगता है कि नवाब मलिका को पार्टी में शामिल करने से गठबंधन को नुकसान हो सकता है। महाविकास अघाड़ी की सरकार में नवाब मलिक मंत्री थे और गिरफ्तारी के बावजूद मंत्री बने रहे  थे लेकिन हमारा गठबंधन महाविकास अघाड़ी की तरह नहीं है।'


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं नवाब मलिक
बता दें कि ईडी ने बीती 23 फरवरी 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। मलिक पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों के साथ कथित तौर पर पैसों का लेनदेन किया। नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम गैंग की जमीनें सस्ते दामों पर खरीदीं। नवाब मलिक 18 महीने जेल में रहे और बीती 23 अगस्त को ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें खराब सेहत के आधार पर जमानत दी थी। 

Next Story