आठवीं पास बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ग्रामीण से करीब तीन लाख रुपये हड़पे, रिटायर्ड हैडकांस्टेबल व पुत्र पर आरोप

भीलवाड़ा बीएचएन। आठवीं पास बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक ग्रामीण से 2 लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप, पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैडकांस्टेबल व उसके बेटे पर लगा है। पीडि़त ने न्यायालय के इस्तगासे के जरिये यह केस हनुमान नगर थाने में दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार, इटुंदा निवासी 78 वर्षीय प्रहलाद पुत्र मांगीलाल कुम्हार ने अपने ही गांव के पुलिस विभाग से रिटायर्ड हैडकांस्टेबल 78 वर्षीय जब्बार पुत्र खासम खां व उसके बेटे इकराम पुत्र जब्बार के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे के जरिये हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट दी। प्रहलाद का आरोप है कि जब्बार, उसके पास आया और बोला कि उसकी उच्चाधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। उसने, प्रहलाद से कहा कि वह, उसके बेटे राजकुमार को सरकारी नौकरी में भर्ती करवा सकता है। इस पर प्रहलाद ने कहा कि उसका बेटा तो आठवीं पास है, उसकी कैसे नौकरी लगेगी। इस पर जब्बार ने कहा कि वह, राजकुमार की दसवीं पास की मार्कशीट बनवा देगा। इस तरह जब्बार ने प्रहलाद को झांझे में लेकर उससे अलग-अलग दिनांक को फॉर्म भरने एवं अधिकारियों के नाम के 281,201 रुपये ले लिए। प्रहलाद का आरोप है कि प्रथम बार 10 जून 2020 को आरोपित जब्बार एवं उसके पुत्र इकराम ने फॉर्म भरने के नाम पर 4 हजार रुपये ले लिए। आरोपितों ने प्रहलाद को झांसे में लेकर उससे रूपये ठग लिये। कई बार आरोपितों से प्रहलाद ने रूपयों की मांग की तो वे, कहते रहे कि हमने उच्च अधिकारी को दे रखे है। वो देगें तो लाकर दे देगें । इस तरह ये आरोपित टालमटोल करते रहें । प्रहलाद का आरोप है कि उसने आरोपितों से रुपये लौटाने के लिए कहने पर जब्बार ने कहा कि तु मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता । कोई रूपये नहीं है। कोर्ट व पुलिस मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकती। प्रहलाद के द्वारा इस्तगासे के जरिये पेश की गई रिपोर्ट पर धारा 406, 420, 120बी आई.पी.सी के तहत केस दर्ज कर लिया।
