पुराने शहर व प्रमुुख बाजार में सड़क की दरकार: लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार
चित्तौड़गढ़। शहर में पिछले लम्बे अर्से से चल रहा सीवरेज काम लोगों के लिये लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है, जिसके चलते पुराने शहर व प्रमुख बाजारों में सड़क के अभाव में कंकरिटों से गुजरते हुए लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। दरअसल पुराने शहर में निवासरत हजारों की आबादी में एक वर्ष पूर्व सीवरेज के लिये तंग गलियों व बाजारांे से गुजरने वाली सड़क को पूरी तरह तोड़ देने से लोगों को घर से बाहर निकलना भी दुभर हो गया था। लोगों के लिये वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका था। तंग गलियों की वजह से सीवरेज लाईन का काम काफी धीमी गति से चलने के कारण लोग धूल के गुबार सहित अन्य परेशानियों से जूंझते रहे। जैसे-तैसे सीवरेज कार्य को कर लिया गया लेकिन सड़क के अभाव में लोगों की परेशानी जस की तस बनी रही। कुछ समय पूर्व नगर परिषद द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया गया लेकिन तंग गलियों व अन्य कारणों से सड़क निर्माण कार्य भी धीमी गति से चलने के कारण पूराने शहर व प्रमुख बाजार में सड़क के अभाव में बड़े बड़े सीवरेज चेम्बर और गिट्टी लोगों के लिये दुर्घटना के साथ ही परेशानी का सबब बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि लम्बे अर्से से इस तरह के हालात से व्यापार के साथ ही उड़ते धुल के गुबारों से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है, वही आये दिन दुपहिया वाहन धारी दुर्घटना का शिकार हो रहे है।