नीलिशा ने किया क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन, यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से प्राप्त की एमबीए की डिग्री
निम्बाहेड़ा। क्षेत्र के प्रतिष्ठित एवं प्रमुख समाजसेवी बालचंद सोनी (माहेश्वरी) परिवार की बेटी ने अमेरिका के वाशिंगटन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर अपने परिवार एवं नगर सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी बालचंद सोनी की सुपौत्री एवं प्रमुख ट्रांसपोर्ट व्यवसायी गोपाल सोनी की पुत्री सुश्री नीलिशा सोनी ने अमेरिका के वाशिंगटन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में प्रवेश के लिए आयोजित जीमैट परीक्षा में 800 में से 710 अंक अर्जित कर 50 प्रतिशत छात्रवृति के साथ प्रवेश प्राप्त किया था।
नीलिशा सोनी के परिजनों ने बताया कि अमेरिका के वाशिंगटन में यूनिवर्सिटी के द्वारा शनिवार प्रातः आयोजित दीक्षा समारोह में नीलिशा को एमबीए की डिग्री प्रदान की गई। परिजनों के अनुसार नीलिशा का केम्पस में जॉब इंटरव्यू के दौरान ही विश्व विख्यात कम्प्यूटर निर्माता कंपनी डेल में सेलेक्शन हो चुका है।
सोनी परिवार की बेटी नीलिशा के इस उपलब्धि के लिए परिजनों सहित उनके शुभचिंतकों एवं मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।