सा रे गा मा पा शो में जज की भूमिका में नजर आयेगी नीति मोहन
X
By - Bhilwara Halchal |21 July 2023 6:54 PM IST
बॉलीवुड की जानीमानी गायिका नीति मोहन सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा में हिमेश रेशमिया के साथ जज के तौर पर नजर आएंगी।
नीति मोहन ने कहा, असाधारण टैलेंट शो सा रे गा मा पा में मैं अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हूं और अगली सिगिंग सेंसेशन की खोज के लिए तैयार हूं।यह सीजन स्पेशल इनिशिएटिव के साथ और भी बेहतर हो गया है, जहां टॉप परफॉर्मेंस करने वाले सिंगर्स को सीजन समाप्त होने से पहले ही ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी ओरिजनल गाने को रिकॉर्ड करने का मौका मिलता है।मैं देश भर में उभरते टैलेंट को देखने और उनके म्यूजिक करियर को आकार देने में मदद करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।
Next Story