उजाड़ हुआ नेहरू गार्डन, लगे गंदगी के ढेर

उजाड़ हुआ नेहरू गार्डन, लगे गंदगी के ढेर
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । यूआईटी की अनदेखी एवं लापरवाही से नेहरू तलाई की पाल पर चारों ओर खाद्य सामग्री की खाली पॉलीथिन एवं कचरा फैल रहा है।  तालाब की पाल पर आवारा मवेशी घूम रहे हैं। तलाई के चारों ओर रेलवे ट्रैक पर भी झाडिय़ां एवं गाजर घास उगी हुई है। उद्यान में भ्रमण को आने वाले लोगों को बदबू और गंदगी से दूषित वातावरण का सामना करना पड़ रहा है।
गार्डन में बैठने की बे्रेंचे टूटी हुई है,  जगह-जगह ईंटे उखड़ गई । बच्चों के लिए लगे झूले भी टूट चुके है। लव गार्डन में मोर्निंग वाक वाले लोगों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। पार्क में शेफ्टी टैंक खुला पड़ा हुआ जिससे कभी कोई हादसा हो सकता है। पेशाबघर व शौचालयों के गेट तक नहीं है। प्रवेश द्वार पर गंदगी के ढेर लगे हुए है, कचरा पात्र भी टूटे हुए है। 

Next Story