निरंकारी मिशन द्वारा नेहरू तलाई सफाई की हुई शुरुआत

भीलवाड़ा ( प्रकाश चपलोत) प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित के पावन सान्निध्य में यमुना छठ घाट, आई टीओ से शुभारंभ हुआ। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य एवं सेवादल के जवान साथ संगत द्वारा सैकड़ो की तादाद में लव गार्डन स्थित नेहरू तलाई पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें घाट, ट्रैक, एवं पानी से गंदगी बाहर निकाल कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।
आज सफाई अभियान में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक , समाजसेवी कांति भाई जैन, भीलवाड़ा जॉन के जोनल प्रभारी संत जगपाल सिंह की सानिध्य में हुआ।
जिसमें मिशन से जुड़े सैकड़ो श्रद्धालुओं अमृत प्रोजेक्ट के तहत सफाई अभियान में भाग लिया। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आरम्भ वर्ष 2023 में किया था। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये गये इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। पूरे भीलवाड़ा जोन में चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पुंजपुर, मांडलगढ़ कोटडी शाहपुरा रायपुर गंगापुर जहाजपुर आदि में नदी, तालाब, कुए, बावड़ी, इत्यादि में मिशन से जुड़े हजारों से श्रद्धालुओं द्वारा अमृत परियोजना के तहत सफाई अभियान चलाया ।