11 साल के बच्चे को पड़ौसी ने मारा थप्पड़, फटा कान का पर्दा, एफआईआर दर्ज

11 साल के बच्चे को पड़ौसी ने मारा थप्पड़, फटा कान का पर्दा, एफआईआर दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के हनुमान नगर थाना सर्किल में एक व्यक्ति ने 11 साल के के बच्चे को थप्पड़ मार दिया। इससे बालक के कान का पर्दा फट गया। इस घटना को लेकर बालक के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस ने बताया कि मोतीपुरा निवासी महावीर पुत्र दुर्गालाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसका घर ज्योति कॉलेनी में भी है। शाम को उसका बेटा श्रीराम गुर्जर 11 कॉलोनी के गली में साइकिल चला रहा था। उसके पड़ौसी हरिशंकर उर्फ राकेश उर्फ छोटू शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा ने परिवादी के बेटे श्रीराम को डराकर घर भेजना चाहा । जब बच्चे ने मना किया तो हरिशंकर ने उसे जोर से थप्पड़ मारा, जिससे श्रीराम के कान का पर्दा फट गया। पुलिस ने महावीर की रिपोर्ट पर हरिशंकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

Next Story