नेपाल विमान हादसा: पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, कहा- कीमती जानें चली गईं
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित लोगों की कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी दुख जताया है। रविवार को हुई विमान दुर्घटना में 68 लोग मारे गए।
मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा, नेपाल में दुखद हवाई दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें भारतीय नागरिकों सहित लोगों की कीमती जान चली गई। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। सिंधिया ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नेपाल में दुखद विमान दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ओम शांति।
पांच भारतीयों समेत 72 लोगों को लेकर जा रहा नेपाली यात्री विमान रविवार को पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई।