कार चलाते हुए कभी न करें ये चार काम, हमेशा रहेंगे सुरक्षित, नहीं कटेगा चालान
सड़क पर कार चलाते समय कभी-कभी छोटी सी गलती से बड़े हादसे हो जाते हैं। सड़क पर आपकी लापरवाही के कारण अन्य वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। लेकिन अगर हम कुछ बातों का ध्यान रखें, तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। कार चलाते हुए कौन से काम करने चाहिए, हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
स्पीड पर कंट्रोल
कार या अन्य किसी भी तरह के वाहन को कभी भी ओवर स्पीड में नहीं चलाना चाहिए। ज्यादा स्पीड में चलाने पर कार पर कंट्रोल खत्म होने का खतरा बरकरार रहता है। जिससे हादसा गंभीर हो सकता है। इसके अलावा तेज स्पीड में अचानक ब्रेक लगाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। तेज स्पीड में चलने का तीसरा नुकसान होता कि पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए भारी भरकम चालान काटा जा सकता है।
नशे में ना चलाएं कार
ड्राइव करने से पहले और साथ में कभी भी नशा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने आपके साथ ही अन्य वाहनों की सुरक्षा को खतरे में डाल देता है। कुछ लोग नशा करने के बाद कार चलाते हैं या फिर कार चलाते समय ही नशा करते हैं। ऐसा करने के कारण कार चलाते हुए सही और गलत की जानकारी नहीं मिल पाती है। वहीं ऐसा करते हुए पाए जाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चालान काटने के साथ ही सजा भी दी जा सकती है।
ना करें रेड लाइट जंप
यातायात को सामान्य तरीके से चलाने के लिए रेड लाइट लगाई जाती हैं। इन लाइट्स को कभी भी तब पार नहीं करना चाहिए जब आपकी ओर की लाइट लाल हो। अन्यथा दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों के साथ टक्कर हो सकती है और इसके अलावा पुलिस की ओर से चालान काटा जा सकता है।
मोबाइल से बंटता है ध्यान
कार चलाते हुए मोबाइल का उपयोग करना भी हादसे के खतरे को बढ़ा देता है। अगर जरुरत हो तो कार को रोककर फोन का उपयोग करना चाहिए। इसकी जगह कार चलाते हुए फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर ड्राइवर का ध्यान बंटता है और इससे अन्य वाहनों की सुरक्षा भी खतरे में आ जाती है।