न्यू क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने रामधाम गौशाला में 310 गायों को खिलाया आयुर्वेदिक लड्डू

न्यू क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने रामधाम गौशाला में 310 गायों को खिलाया आयुर्वेदिक लड्डू
X

भीलवाड़ा । अब व्यापारी गो संरक्षण के लिए आगे आ रहे हैं।  वर्तमान में गायों में चल रहे हैं लम्पी वायरस संक्रमण रोग की रोकथाम में व्यापारी भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। हाल ही में न्यू क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के व्यापारी बंधुओं द्वारा रामधाम की गौशाला में 310 गायों को गुड़ के साथ आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए। रामधाम के तपोस्थली होने से गायों में लम्पी रोग का संक्रमण प्रकोप नहीं के बराबर है।  यहां संतो की तपस्या व गायों को हनुमान चालीसा सुनाने से यह रोग पांव नहीं पसार रहा है।  अध्यक्ष गौतम जैन ने बताया की कार्यक्रम में सचिव घनश्याम हेड़ा,  कोषाध्यक्ष श्याम पोरवाल, प्रहलाद  तोतला, अनिल बांगड़ सहित कई व्यापारी बंधुओं ने गौ सेवा की । गौरतलब है कि न्यू क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन सदैव रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण सहित सेवा कार्यों में लगी रहती है। एसोसिएशन अब ग्रामीण क्षेत्र की गौशाला में भी औषधि युक्त लड्डू गायों को खिलाएगी। 

Next Story