भारत में लॉन्च हुआ नया एन-लाइन मॉडल, मिले कई नए फीचर्स, जानें पूरी डिटेल्स
भारतीय बाजार में अपने दूसरे एन-लाइन मॉडल हुंडई वेन्यू एन-लाइन को लॉन्च कर दिया है। यह 2021 में लॉन्च की गई i20 N-Line (आई20 एन-लाइन) के लॉन्च के बाद इस तरह का दूसरा मॉडल है। भारतीय बाजार में Hyundai Venue N-Line को दो वैरिएंट्स- N6 और N8 में पेश किया है। N6 एंट्री लेवल ट्रिम है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12,16,000 रुपये तय की गई है। वहीं टॉप-एंड ट्रिम N8 की एक्स-शोरूम कीमत 13,15,000 रुपये है। यह नई पीढ़ी की वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित है, जिसे पिछले महीने भारतीय बाजार में 7.53 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था।
2 बुकिंग डिटेल्स
कार निर्माता ने Hyundai Venue N-Line के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंक कर सकता है। इस कार की बुकिंग राशि 21,000 रुपये तय की गई है।
3 लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो, ह्यूंदै वेन्यू एन लाइन एसयूवी के से अलग खड़े होने के प्रयास में कार के एक्सटीरियर और केबिन के अंदर लाल एक्सेंट दिए गए हैं। वाहन निर्माता का दावा है कि यह एसयूवी WRC कारों से प्रभावित है लेकिन इसे रोजमर्रा के कामकाज में बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक शानदार एग्जॉस्ट नोट का वादा करती है।
4 कलर ऑप्शन
Hyundai Venue N-Line को 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। Hyundai Venue N-Line को दो सिंगल एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पोलर व्हाइट और शैडो ग्रे रंग शामिल हैं। कार में एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में दो डुअल-टोन भी शामिल हैं। इसमें फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू का कंबिनेशन शामिल है। थंडर ब्लू कलर ऑप्शन सिंगल टोन में उपलब्ध नहीं होगा। तीन अलग-अलग डुअल-टोन थीम भी पेश किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नई वेन्यू एन-लाइन में 30 से ज्यादा बदलाव किए गए हैं।
5 इंजन और पावर
Hyundai Venue N-Line एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इनलाइन डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह वही इंजन है जो i20 N-Line हैचबैक में भी इस्तेमाल की जाती है। यह इंजन 118 bhp का अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। i20 N लाइन के उलट, Venue N लाइन iMT ट्रांसमिशन के साथ नहीं आती है। कार में पैडल शिफ्टर मिलता है। इसमें तीन ड्राइव मोड भी हैं - नॉर्मल, इको और स्पोर्ट।
6 फीचर्स
Venue N Line मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप, ड्यूल-टोन बंपर, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड एम्बिएंट लाइट्स, लेदर सीट्स आदि मिलते हैं। केबिन के अंदर, यह एक एन लाइन-स्पेसिफिक स्टीयरिंग व्हील और एक गियर शिफ्टर दिया गया है, जो स्पेशल ब्रांडिंग के साथ आती है। 8.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डुअल कैमरा के साथ फर्स्ट-इन-क्लास डैशकैम इसकी अपील को बढ़ाता है। वेन्यू एन लाइन में 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स होने का दावा किया गया है।
7 सेफ्टी फीचर्स
ह्यूंदै का दावा है कि यह 30 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ यह कार ग्राहकों की सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखती है। इनमें व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, पार्किंग असिस्ट सेंसर और डायनैमिक गाइडलाइंस के साथ कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
8 सेफ्टी रेटिंग
हुंडई वेन्यू एन-लाइन में सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट है। इसके साथ ही वेन्यू एसयूवी के स्टैंडर्ड मॉडल ने Global NCAP (ग्लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। हालांकि, यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि क्रैश-टेस्ट वाली वेन्यू में 6 एयरबैग थे, जबकि इसके उलट एन-लाइन में सिर्फ दो एयरबैग मिलते हैं।