नववर्ष- विक्रम संवत् 2081 का समाजोत्सव के साथ स्वागत 

नववर्ष- विक्रम संवत् 2081 का समाजोत्सव के साथ स्वागत 
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) नववर्ष समारोह समिति, राजसमंद व सर्व हिन्दू समाज द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 भारतीय नववर्ष के आयोजन को समाजोत्सव का स्वरूप देते हुए राजसमंद शहरी क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा व धर्मसभा आयोजित होगी। आयोजन प्रभारी प्रभुलाल घुमंतू ने बताया कि शोभायात्रा दोपहर तीन बजे दीनदयाल उपाध्याय सर्कल राजनगर से मुख्य मार्ग से होते हुए कांकरोली द्वारकेश वाटिका में धर्मसभा के साथ समाप्त होगी। धर्मसभा को महंत स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती कैलाश टेकरी खमनोर संबोधित करेंगे। शोभायात्रा में विशेष आकर्षण मंगल कलश यात्रा व शहरी क्षेत्र के समस्त चारभुजा नाथ के वैवाण, देवी देवताओं व महापुरषों की झाकियाँ, ऊंट, घोड़े, ढोल, अखाड़ा प्रदर्शन आदि शामिल होंगे।

आयोजन की तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने के लिए लिलेश खत्री, दिनेश पालीवाल, मांगीलाल कुमावत, हरकचंद मंत्री, प्रकाश जोशी, मोहन सुथार, ललित साहू, रमेश पालीवाल, रमेश वैष्णव, अनिल खंडेलवाल, सुशील बडाला, गिरिराज कुमावत, आशीष पालीवाल, नीलेश पालीवाल, कलश यात्रा के पंजीयन व सफल संचालन के लिए मातृशक्ति प्रभारी सोनिका सोनी, सह प्रभारी सोना सिंह राव, संगीता पारिक, मीरा वैष्णव, गीता मंडोवरा, सोनम गुप्ता, बिंदु चौधरी, टीना पालीवाल, पूजा बंग, मधु पालीवाल, कौशल्या पालीवाल, राजेश्वरी पालीवाल, उषा खटिक, राजश्री सोनी, भाग्यश्री साहू, वीणा वैष्णव, युक्त पालीवाल, सुमन जोशी, पूजा पालीवाल, वर्धिनी पुरोहित, अनीता मेहता, आशा पालीवाल, गायत्री पालीवाल, रजनी सनाढ़्य, मीना सोनी, चेतना सेन, सीता राजपूत, रेखा खत्री, सोनिका सोनी, मीरा वैष्णव, मधु चोर्डिया सहित नववर्ष समारोह समिति के कई पदाधिकारी बकरा करता व्यवस्थाओं को लेकर जुटे हुए हैं।

• चारभुजानाथ को नूतन वर्ष का आमंत्रण

मंदिर संपर्क प्रमुख प्रहलाद वैष्णव ने बताया कि शोभायात्रा में राजसमंद शहर के ओड समाज चारभुजा मंदिर, सेवाली चारभुजा मंदिर, बड़ा चारभुजा मंदिर, मालीवाडा चारभुजा मंदिर, नंदवानवास चारभुजा मंदिर, भोईवाड़ा चारभुजा मंदिर, मंडा चारभुजा मंदिर, मालनिया चौक चारभुजा मंदिर, चवरा कुमावत समाज चारभुजा मंदिर, धोइंदा बड़ा चारभुजा मंदिर धोइंदा छोटा चारभुजा मंदिर के वैवाण रहेंगे। 

• शहर के सभी धार्मिक व सांस्कृतिक संगठन एक मंच पर

आयोजन में  विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सेविका समिति, मातृशक्ति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा, हिंदू जागरण मंच, सेवा भारती, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ, क्रीड़ा भारती, सहकार भारती, लघु उद्योग भारती, स्वदेशी जागरण मंच, भारत विकास परिषद, राष्ट्रीय सिख संघ सहित कई संगठनो की सहभागिता होगी।

• राष्ट्रवाद के लिए सभी समाजो में उत्साह

आयोजन के समाज सम्पर्क प्रमुख लिलेश खत्री ने बताया कि राजसमंद शहर को तीन भागों राजनगर, कांकरोली, धोइंदा में विभाजित कर ब्राह्मण समाज, जैन समाज, राजपूत समाज, वागरिया समाज, कुमावत समाज, वैष्णव समाज, श्रीमाली समाज, भील समाज, गायरी समाज, सालवी समाज, गर्ग समाज, लोहार समाज, गुर्जर समाज, राव समाज, नंदवाना समाज, खत्री समाज, माली समाज, सेन समाज, भोईराज समाज, यादव समाज, दर्जी समाज, लखारा समाज, प्रजापत समाज, कालबेलिया समाज, वस्वर्णकार समाज, तेली साहू समाज, सेठिया समाज, फूल माली समाज, दिगम्बर जैन समाज, सुथार समाज, पूरी गोस्वामी समाज, बैरवा समाज, खटीक समाज, टॉक कलाल समाज, रेगर समाज, वाल्मीकि समाज, राजपुरोहित समाज, हरिजन समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, धोबी समाज, चारण समाज, नाथ सम्प्रदाय, बंजारा समाज, सोनी समाज, शर्मा समाज, खंडेलवाल समाज, गौरवा समाज, सनाढ्य समाज, दाधीच समाज, सिंधी समाज, मोची समाज, बोहरा समाज आदि समाजों को निमंत्रण देने का कार्य चल रहा है।

Next Story