ठगी रोकने के लिए नई व्यवस्था, अनधिकृत लोगों के महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में प्रवेश पर रोक
उज्जैन में श्रद्धालुओं से ठगी की घटनाएं बढ़ती देख महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने व्यवस्था बदली है। अनधिकृत लोगों के महाकाल मंदिर और श्री महाकाल लोक में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यदि किसी ने श्रद्धालुओं को गुमराह किया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। श्री महाकाल महालोक के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। श्रद्धालुओं को मंदिर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। श्रद्धालुओं को सरल-सुलभ दर्शन कराए जा रहे हैं। यह देखा गया है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं श्री महाकाल महालोक में संदिग्ध व अनधिकृत व्यक्ति मंदिर के पुजारी, पुरोहितों की वेशभूषा में श्रद्धालुओं को भगवान श्री महाकालेश्वर की होने वाली भस्मारती, जलाभिषेक, अभिषेक पूजन एवं अन्य तरीकों से गुमराह कर अवैध वसूली कर रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना आहत होती है। मंदिर की प्रतिष्ठा प्रभावित होती और मंदिर की छवि धूमिल होती है। इसे देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने निर्णय लिया है कि मंदिर एवं महाकाल महालोक में संदिग्ध और अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। निरीक्षण के दौरान यदि कोई संदिग्ध व अनधिकृत व्यक्ति श्रद्धालु को गलत जानकारी देता और ठगी करते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।