श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
चितौड़गढ़। श्री कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान की आमसभा में नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। निर्वाचन अधिकारी हरिप्रसाद दमीवाल के अनुसार संस्थान की वर्तमान की कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा समाजहित में कार्यों को मद्देनजर रखते हुए अध्यक्ष बालचंद गेंदर, कोषाध्यक्ष घनश्याम खनारिया, सचिव राजकुमार बेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवलाल अडाणिया सहित अन्य पदों एवं सदस्यों को आगामी 2 वर्ष के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संस्थान के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर संभाग स्तरीय निर्माणाधीन श्री चारभुजा कुमावत समाज छात्रावास निर्माण एवं संचालन कार्यकारिणी का भी सर्वसम्मति से अध्यक्ष किशनलाल धनेरिया, कोषाध्यक्ष मनोहर लाडना, सचिव मदनलाल खनारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचंद्र खन्ना सहित अन्य पदों, सदस्य मनोनीत किये गये। इस मौके पर संस्थान कार्यकारिणी एवं छात्रावास संचालन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी दमीवाल द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने चारभुजा नाथ दण्ड के साथ चारभुजानाथ का उद्घोष किया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की नियुक्ति से पूर्व समाज के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध द्वारा श्री चारभुजानाथ एवं आराध्य देव विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्रिया एवं प्रियांशी कुमावत द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद संस्थान सचिव राजकुमार बेरा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष घनश्याम खनारिया ने संस्थान के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। संस्थान संरक्षक एवं भामाशाह सुरेशचन्द्र साड़ीवाल ने छात्रावास परिसर के चारभुजानाथ मंदिर के सम्पूर्ण निर्माण कार्य के बाद संस्थान को सुपुर्द किये जाने की जानकारी दी। अतिथियों द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समाज की बालिकाओं एवं युवतियों को पारितोषिक प्रदान किये गये। डॉ. श्यामसिंह मंडलिया ने भी विचार व्यक्त किये। आमसभा में सर्व सहमति से जिला मुख्यालय पर संस्थान के तत्वावधान में आगामी वर्ष बसंत पंचमी के अबूझ मुहुर्त में पंचम तुलसी एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव पारित करने पर उपस्थित समाजजनों ने समर्थन करते हुए आम सहमति व्यक्त की। संस्थान की नई सदस्यता ग्रहण करने वाले बालकिशन पालड़िया, दिनेश लाडना, ओमप्रकाश गेंदर, प्रशांत धनेरिया, गोवर्धनलाल डिडवानिया, विनोद मोरवाल, मांगीलाल मोरवाल, जीवनलाल पालड़िया, सोभागमल सिरोठा का माल्यार्पण एवं उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जगदीश राजोरा, डालचंद खटोड़, जगन्नाथ खटोड़, एडवोकेट लालूराम डूंगरवाल, सुरेशचन्द्र साड़ीवाल, शिक्षाविद् डॉ. श्यामसिंह मंडलिया, बालुराम खाती, मगनीराम बेरा, राजमल राजोरा, मदनलाल बाबरिया, मधुसुदन, शंकरलाल ओस्तवाल, बंशीधर दमीवाल, शेखर नागोरा, इन्द्रमल सिंघलवाल, डीएल गमेरिया, मुरलीधर अडाणिया, उमाशंकर दौराया, मदनलाल मोरवार, सचिन मोरवार सहित संस्थान के संरक्षक, पदाधिकारी, सदस्य व समाजजन उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सुरेशचन्द्र सिंधु एवं आभार बालचंद गेंदर ने व्यक्त किया।