मारुति नेबलेनो, एक्सएल6 और अर्टिगा के लिए जारी किए नए फीचर अपडेट, जानिए क्या हुआ है बदलाव
मारुति सुजुकी फिलहाल अब नई फ्रोंक्स क्रॉसओवर और जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटी है. Fronx को अप्रैल और जिम्नी को मई में लॉन्च किया जा सकता है.
मारुति सुजुकी, पिछले साल भारत में नई बलेनो और एक्सएल6 और एर्टिगा एमपीवी का अपडेटेड वर्जन लाई थी. इस अपडेट में इन कारों में डिजाइन में बदलाव और नए इंजन-गियरबॉक्स के साथ ज्यादा एडवांस इंटीरियर मिला था. अब कंपनी ने इन कारों के लिए नए कनेक्टिविटी फीचर अपडेट को जारी कर दिया है, जिसे ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए प्राप्त किया जा सकता है.
क्या हुआ है बदलाव?
इन सभी नए मॉडल में अब वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलता है. न्यू जेनरेशन मारुति बलेनो में हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलेगा. बलेनो, अर्टिगा और XL6 के स्पीडोमीटर में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) पर भी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन मिलता है. कंपनी ने मारुति एर्टिगा और एक्सएल6 में अब ARKAMYS से चलने वाली प्रीमियम साउंड टर्निंग "सराउंड सेंस" दिया है. ये अपग्रेड मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को मिलेंगे. ग्राहक इस अपडेट को स्मार्टफोन+ के माध्यम से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं या कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ब्रेजा में भी मिल चुका है ये अपडेट
Maruti Suzuki ने कुछ समय पहले ही नई Brezza में भी कनेक्टिविटी अपडेट को दिया है. ये फीचर ग्रैंड विटारा एसयूवी में स्टैंडर्ड रूप में मिलता है, जिसे पिछले साल सितंबर में ही देश लॉन्च किया गया है. इसके टॉप-स्पेक मॉडल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले+ प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
जल्द लॉन्च होगी फ्रोंक और जिम्नी
मारुति सुजुकी फिलहाल अब नई फ्रोंक्स क्रॉसओवर और जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटी है. Fronx को अप्रैल और जिम्नी को मई में लॉन्च किया जा सकता है. इस दोनों कारों के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है.
टाटा अल्ट्रोज से मुकाबला करती है बलेनो
मारुति की लोकप्रिय हैचबैक कार बलेनो का भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज से मुकाबला होता है. इसमें एक 1199cc और एक 1497cc का इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये है.