अभयपुर में जल्द स्थापित होगी नई चौकी

अभयपुर में जल्द स्थापित होगी नई चौकी
X

चितौडगढ़। रा’य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति में विजयपुर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में नई पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए विभिन्न नवीन पदों एवं संसाधनों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने बताया कि 15-20 सालो से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी की मांग की जा रही थी जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बजट में प्रस्ताव बनाकर सौंपा उसके पश्चात बजट में चौकी की घोषणा अब धरातल पर मूर्त रूप लेगी आमजन को इससे राहत मिलेगी। अभयपुर में नवसृजित पुलिस चौकी के लिए पद एवं संसाधन स्वीकृत किए गए हैं पूर्व में चौकी के लिए स्थानीय सरपंच रघुवीर सिंह द्वारा ग्राम पंचायत का एक भवन रिनोवेशन कराकर विभाग के सुपुर्द कर इसका पट्टा आवंटन कर दिया गया है जिससे शीघ्र चौकी स्थापित होगी।

Next Story