नई दिशाएं सेवा संस्थान के नए मनोरोग चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ

भीलवाडा! कोटा रोड स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान परिसर में रविवार को नवनिर्मित मनोरोग चिकित्सालय का शुभारंभ हुआ, एनडीएसएस निदेशक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि संस्थान परिसर मनोराग उपचार केंद्र की सेंवाओं का विस्तार करते हुए भूतल में मनोराग अस्पताल का निर्माण किया गया! इसके तहत आज आयोजित कार्यक्रम में केंन्द्रीय केरियर सीनियर सेकेडंरी स्कूल सुल्तानपुर कोटा के ऑनर यूसूफ अहमद खान, संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम सोनी व सीओ सिटी देषराज गुर्जर ने विधिपूर्वक मन्त्रोच्चार के बाद फीता काटकर नवनिर्मित अस्पताल का शुभारंभ किया| समोराह की शुरूआत में अतिथियों का तिलक, माला, पगडी व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया| डॉक्टर नसीम जहां ने बताया कि संस्था द्वारा मानसिक रोग के इलाज की सेवाओं में विस्तार किया गया है| इसी कडी में रविवार को समोराह पूर्वक चिकित्सालय परिसर का शुभारंभ हुआ, डॉ. जहां ने बताया कि नया चिकित्सालय बनने से मनोरोगियों को और अधिक आधूनिक सुविधाएं मिल सकेगी| यहां जनरल के साथ कॉटज वार्ड भी बनाया गया है, उन्होंने बताया कि नए चिकित्सालय में ईसीटी षार्ट, वातानुकूलित व जनरल वार्ड में रोगियों की देखभाल की जाएगी| साथ ही यहां डिप्रेशन, मानसिक रोगों से ग्रसित लोगों को मेडिसन के अलावा उनकी बेहतर दिनचर्या बनाई जाएगी| जैसे समय पर उठना, सोना, योगा क्लासेज, मेडिटेशन और समय-समय पर उनकी काउंसलिंग कर उन्हें मानसिक रोगों की बीमारी से लडने के लिए सुदृढ बनाया जाएगा| नवनिर्मित चिकित्सालय के शुभारंभ के मौके पर शहर के कई समाजिक संगठनों के पदाधिकारी, डॉक्टर्स के अलावा संस्थान की संरक्षक मंजू पोरखना, अर्चना सोनी, दिल्ली से आए एक्सपर्ट काउंसलर हरिन्द्र पुरी, स्टॉफ रवि, सौरभ, भैरू कुमावत, जयप्रकाश मालू, राकेश, बजरंग, आशीष, नवीन, दीपक, जयदीप सहित कई एक्स मैंबर व अन्य स्टॉफ मौजूद था!