जयपुर में पट्रोल-डीजल के नए रेट जारी , जानें- जोधपुर, उदयपुर समेत अन्य शहरों में क्या हैं रेट
राजस्थान में भी देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता की तरह पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए है. जो आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है.
देशभर में आज यानि 10 दिसंबर को पट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए है. लगातार उतार-चढ़ाव होने वाली तेल की कीमतें अब स्थिर बनी हुई है. महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी खबर है. राजस्थान की राजधानी जयपुर की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट 108.57 रुपये लीटर है. तो डीजल के रेट 93.81 रुपये लीटर है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट
अजमेर में आज पेट्रोल का रेट 108.45 तो डीजल की रेट 93.70 है.
उदयपुर में आज पेट्रोल का रेट 109.30 तो डीजल की रेट 94.47 है.
जोधपुर में आज पेट्रोल का रेट 108.95 तो डीजल की रेट 94.19 है.
श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल का रेट 113.09 तो डीजल की रेट 97.88 है.
जैसलमेर में आज पेट्रोल का रेट 110.71 तो डीजल की रेट 95..77 है.
बीकानेर में आज पेट्रोल का रेट 111.14 तो डीजल की रेट 96..12 है.
यानि लगातार उतार-चढ़ाव वाले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब दिनों से स्थिरता बनी हुई है. पट्रोल-डीजल के रेट बढ़े भी नहीं तो कम भी नहीं हुए. वहीं आपकों बता दे कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं.