धीरजी का खेड़ा में लगेगा नया ट्रांसफार्मर

धीरजी का खेड़ा में लगेगा नया ट्रांसफार्मर
X

चितौड़गढ़ !  विधानसभा क्षेत्र के धीरजी का खेड़ा जीएसएस पर 33/11 यह 3.15M का नया ट्रांसफार्मर लगेगा जिससे सम्बन्धित गांवो की विद्युत आपूर्ति कृषि उपयोग हेतू पूर्व में रात्रीकालीन ब्लॉक में ही जा रही थी नया पावर ट्रांसफार्मर लगने से राज्य सरकार की मंशानुसार दिन में ही ब्लॉक में निर्वाध विधुत आपूर्ती दी जाएगी। जिससे उच्च गुणवत्ता बिजली बार बार ट्रिपिंग से निजात मिलेगी बार बार तार टूटन की शिकायते दुरस्त होगी एवं 2 ग्राम पंचायतो नाहरगढ़ व धीरजी का खेड़ा के 16 गांवों के किसानो को राहत मिलेगी।

भदेसर मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह डेलवास ने बताया कि 85 लाख की लागत वाला यह ट्रांसफॉर्मर कल लगाया जाएगा जिससे धीरजी का खेड़ा अरनोदा अमरपुरा कनौजिया कनौजिया की ढाणी केसरपुरा की ढाणी केसरपुरा ब्यावर (नई आबादी) चंपा खेड़ी (नई आबादी) लड़ेर अचलपुरा भूतिया (नई आबादी) भेरूखेड़ा भूतिया खुर्द हाज्याखेडी सुमर खेड़ा में बिजली व्यवस्था में सुधार होगा।

Next Story