रोड़ी में मिली नवजात बच्ची बाल कल्याण समिति को सुपुर्द

रोड़ी में मिली नवजात बच्ची बाल कल्याण समिति को सुपुर्द
X


चितौड़गढ़। जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां ने अपनी एक दिन की नवजात बच्ची को मारने की नियत से गोबर की रोड़ी मंे गाड़ दिया, जो पिछले 8 दिनों से महिला एंव बाल चिकित्सालय में उपचार रत थी, जिसके स्वस्थ्य होने पर बाल कल्याण समिति को आज सुपुर्द किया गया। गत 20 जून को खोड़ीप पंचायत के बावन खेड़ी गांव में विक्रम मेघवाल नामक व्यक्ति जब अपनी गाय बाड़े में बांधने गयाा था, उस दौरान गोबर की रोड़ी के बीच रोने की आवाज सुनकर उसने रोड़ी के बीच से गोबर से सनी नवजात कन्या को बाहर निकाल पुलिस को सूचित किया। नवजात कन्या को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला मुख्यालय स्थित महिला एंव बाल चिकित्सालय लाया गया, जहां वरिष्ठ शिशु विशेषज्ञ डॉ जय सिंह मीणा ने सनी नवजात का चिकित्सालय में उपचार कर गहन चिकित्सा ईकाई में चिकित्सकों की देखरेख भर्ती किया गया है। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कलयुगी मां की तलाश प्रारम्भ कर दी है। करीब 8 दिन तक नवजात गहन चिकित्सा ईकाई में उपचाररत थी, जिसके स्वस्थ्य होने पर लालन पालन के लिये बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया गया।
 

Next Story