नव नियुक्त जिला कलक्टर अग्रवाल ने संभाला कार्यभार
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 20 आईएएस और 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए 5 जिलों के कलेक्टर और 6 जिलों में एसपी बदल दिए है। चित्तौड़गढ़ कलेक्टर पीयूष सामरिया का भी स्थानानंतरण किया गया है। उनकी जगह अब साल 2014 के यूपीएससी टॉपर आईएस गौरव अग्रवाल के हाथों चित्तौड़ की बागडोर होगी। सिर्फ ढाई महिने में ही कलेक्टर का बदलाव किया गया है। वर्तमान कलेक्टर पीयूष सामरिया का स्थानांतरण पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर के महानिरीक्षक के रूप में हुआ है। वहीं गौरव अग्रवाल अभी कृषि एंव पंचायती राज विभाग जयपुर के कमिश्नर के पद पर काम संभाल रहे थे। वे पिछले 5 साल में जिले के आठवें कलेक्टर होंगे। जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार शाम को कार्यभार ग्रहण करते ही जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, ज़िले में निष्पक्ष चुनाव करवाने के साथ-साथ निर्वाचन के नवाचारों को धरातल पर लाया जायेगा, जिसमें 18 वर्ष के नव मतदाताओं को जोड़ने, 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गाे को घर घर जाकर वोटिंग करवाने के साथ कई प्रकार के निर्वाचन आयोग के नवाचारों का क्रियान्वन किया जायेगा। जुलाई माह में सरकार के आदेश निकालने के बाद अरविंद कुमार पोसवाल की जगह पीयूष सामरिया को लगाया गया। पीयूष सामरिया ने 16 जुलाई को ही पदभार संभाला था। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर अभिषेक गोयल, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहट, उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक, जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर अधिकारियों से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।