नवनियुक्त जिला कलक्टर पीयूष सामरिया ने संभाला पदभार
चित्तौड़गढ़। नवनियुक्त जिला कलक्टर पीयूष सामरिया ने रविवार को जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन अभिषेक गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक सहित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर सामरिया ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों का सब जगह अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आगे भी इनको जारी रखेंगे और जिले के हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आखिरी छोर तक के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की स्थित और लोगों की आवश्यकता के अनुरूप कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त जिला कलक्टर नागौर से स्थानांतरित होकर आए हैं। निवर्तमान जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल का उदयपुर जिला कलक्टर पद पर स्थानांतरण हुआ है। इससे पूर्व सामरिया नागौर और दौसा जिला कलक्टर पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
जिला कलक्टर ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन
नवनियुक्त जिला कलक्टर पीयूष सामरिया ने रविवार को श्री मंडफिया पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं जिले में खुशहाली की कामना की। सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर एवं मंदिर मंडल सीईओ अभिषेक गोयल ने ज़िला कलक्टर का स्वागत अभिनंदन कर सांवलिया जी की तस्वीर, प्रसाद भेट किया। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर शैलेश सुराणा, मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी सहित मंदिर मंडल के सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।