मुंबई में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक, खरगे बोले- 11 सदस्यीय समन्वय समिति का होगा गठन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्ष की अगली बैठक मुंबई में होगी। उन्होंने कहा कि तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके साथ ही 11 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा मुंबई में की जाएगी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार (18 जुलाई) को विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही मीटिंग के दूसरे दिन कहा कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस बयान के बाद राहुल गांधी के पीएम पद की रेस में होने की अटकलों को बड़ा झटका लगा है.
बीजेपी को अकेले नहीं मिली 303 सीटें- खरगे
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''हम यहां 26 पार्टियां हैं. हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं हैं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया. आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं.''