शादी में गये लोगों पर भांजी लाठियां,  केस दर्ज

 शादी में गये लोगों पर भांजी लाठियां,  केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने आये लोगों पर कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। 
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, ईरांस निवासी श्रवण पुत्र भूरा बागरिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह,  एकलिंग बागरिया व भागा बागरिया की लड़कियों की शादी समारोह में कावांखेड़ा, बच्ची बस्ती गया। जहां भंवर बागरिया, लादू, छोगा, नारायण, मोहन व प्यारी बागरिया सरिये, पत्थर व लाठियां लिये बैठे थे। आरोप है कि भंवर पुत्र मोहन बागरिया ने लाठी से वार करना शुरु कर दिया। इससे कैलाश पुत्र नंदलाल व श्रवण पुत्र भूरा बागरिया के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने श्रवण की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।  

Next Story