रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
X


चित्तौड़गढ़। मातेश्वरी सेवा समिति के तत्वावधान में आईपीएल की दर्ज पर चित्तौड़गढ़ नाईट क्रिकेट चैम्पियन लीग, दस दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ एमपीपीजी कॉलेज ग्राउण्ड पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, आजाद पालीवाल द्वारा किया गया। अतिथियांे ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् जाड़ावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिये व एक अच्छा आदर्श प्रस्तुत करना चाहिये। छोटी-छोटी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा कर ही खिलाड़ी उच्च स्तर पर प्रदर्शन करते हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य आतिशबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों का स्वागत सत्यनारायण विजयवर्गीय, मुकेश नाहटा, पवन शर्मा, अनिल भट्ट ने किया। कुलदीप बारेसा, वसीम व सतीश मराठा ने अम्पायर के रूप में सेवाएँ दी। इस दौरान देवकिशन शर्मा, सुनील, कन्हैया, कालू, उदय, सेमुअल, पिन्टू शर्मा, मुकेश सेन, अमन गौड़, नन्दलाल, नितेश, मुकेश, लोकेश, रोहित, अक्षय, बजरंग, शुभम आदि उपस्थित थे। पहला मैच बबराना बनाम बालाजी क्लब का हुआ जिसमें बबराना विजयी रही। दूसरा मैच केबी इलेवन गांधीनगर बनाम मोर्निंग क्लब सेंती का हुआ जिसमें केबी इलेवन विजयी रही। तीसरा मैच बबराना व केबी इलेवन के बीच हुआ जिसमें बबराना ने जीत कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया।
 

Next Story