निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस पर फर्जी आम्र्स एक्ट का प्रकरण बनाने का आरोप, परिवाद दायर 

निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस पर फर्जी आम्र्स एक्ट का प्रकरण बनाने का आरोप, परिवाद दायर 
X

पिपलिया स्टेशन/निम्बाहेड़ा। निम्बाहेडा कोतवाली पुलिस पर राजनैतिक द्ववेषतावश फर्जी आम्र्स एक्ट का प्रकरण बनाने का आरोप लगाकर किसान ने लगाकर इसकी शिकायत राजस्थान के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी, एसपी को कर न्याय की गुहार लगाई है। निम्बाहेड़ा इंदिरा कॉलोनी निवासी दिनेश पिता कन्हैयालाल माली ने शिकायत में बताया कि पुलिस ने 2 अप्रेल 2023 को दोपहर 2.35 मेरे खिलाफ प्रकरण बनाया कि मैं निम्बाहेड़ा बस स्टेण्ड पर तलवार लहरा रहा था, पुलिस आई तो भाग गया। दिनेश ने शिकायत में बताया कि उस दिन मैं पिपलियामंडी, जिला मंदसौर में रिश्तेदारी में आया था। और जिस समय का मुझ पर केस बनाया उस समय के पिपलियामंडी के सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास है। 
किसान दिनेश ने शिकायत में बताया कि राजनैतिक द्ववेषतावश मुझे एएसआई सूरजकुमार बैरवा द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है व मेरे खिलाफ फर्जी प्रकरण बनाया है। इस संबंध में धारा 156/3 में निम्बाहेड़ा न्यायालय में परिवाद भी दायर किया है।

Next Story