निंबाहेड़ा पालिका पार्षद भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ ने निंबाहेड़ा से छोटी सादड़ी तक की पद यात्रा

निंबाहेड़ा पालिका पार्षद भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ ने निंबाहेड़ा से छोटी सादड़ी तक की पद यात्रा
X

 

निंबाहेड़ा | निंबाहेड़ा पालिका पार्षद भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ द्वारा अपनी ली गई मनोकामना (प्रण)को पूर्ण करने के लिए  बुधवार की अल सुबाह अपने निवास स्थान इशाक्काबाद निंबाहेड़ा से छोटी सादड़ी भंवर माता मंदिर एवम् श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर पहुंचकर पार्षद भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ ने अपनी लि गई मनोकामना (प्रण) को पदयात्रा कर पूर्ण किया।

पालिका पार्षद भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ ने भंवर माता मंदिर एवम् श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए तथा वहा अभिषेक कर श्री महादेव तथा भंवर माता से क्षेत्र एवम् प्रदेश में खुशहाली, अमनो,चैन, आपसी भाईचारा, शान्ति एवम् सौहार्द का माहौल बना रहे इसकी प्रार्थना की।

पालिका पार्षद भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ की निंबाहेड़ा से छोटी सादड़ी तक की पद यात्रा के दौरान मार्ग में राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री   उदयलाल  आंजना साहब के विशेष प्रतिनिधि एवम् चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ के पूरन आंजना द्वारा एवम् छोटी सादड़ी पंचायत समिति उप प्रधान विक्रम आंजना तथा इष्ट मित्रों द्वारा भंवर माता मंदिर व श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पहुंचने  पर भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ को उपरना ओढा कर स्वागत एवम् अभिनंदन किया।

इस अवसर पर अजय शर्मा, शिल्पन साहू, पंकज पुरबिया, टोनू बना कारूड़ा, भानू प्रताप सिंह दारू, देवेंद्र सिंह मांगरोल, प्रेमसिंह राठौड़, एवम् ऋषिराज सिंह देवड़ा सहित बड़ी संख्या में इष्ट मित्रगण उपस्थित थें।

 

Next Story