निम्बाहेड़ा एन.एस.यु.आई.पदाधिकारियों ने कॉलेज में हो रही घटना कों लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा
निम्बाहेड़ा नगर के स्थानीय महाविद्यालय में मंगलवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा के पदाधिकारियो ने असामाजिक तत्वों द्वारा महाविद्यालय में की जा रही घटना कों लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। एन.एस.यु.आई. पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बताया की राजकीय महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा परिसर में स्थापित सहीद भगत सिंह की मूर्ति कों खंडित करना एवं कॉलेज परिसर में मिल रही न- याली - याि-रु यायों इत्यादि घटनाओ कों लेकर भारतीय रा-ुनवजयट्रीय छात्र संगठन, इकाई निम्बाहेड़ा के पदाधिकारीयों, छात्र छात्राओं में रो-ुनवजया व्याप्त है। एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियो ने ज्ञापन के माध्यम से अमर -रु39याहीद भगतसिंह की मूर्ति कों जल्द से जल्द दुरस्त करवाकर भवि-ुनवजयय में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आव- ययक कड़े कदम उठाने की मांग की है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज -रु39यार्मा, छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत, दीपक धाकड़, अनिल प्रजापत, राहुल धाकड़, भंवर सिंह, संग्राम अहीर, प्रवीण अहीर, आदित्य पहाड़िया, हेमंत धाकड़, कुंदन धाकड़, राजू चारण, आ-रु39यातो-ुनवजया टांक, राघव लड्डा, जसवीन्दर सिंह, देवा- या, सूरज मीणा, याराज सिंह, देवेंद्र सिंह, विनीतआँजना, प्रवीण अहीर, पवन सामदानी, ललित श्रीमाली, दीपक सिंह, चंदू राजपूत, कुणाल जणवा, सुनील सामरिया,- योबान गौरी उपस्थित थे