निर्मला सीतारमण ने कहा, देश के दुश्मनों जैसा है विपक्षी दलों के सदस्यों का बर्ताव

निर्मला सीतारमण ने कहा, देश के दुश्मनों जैसा है विपक्षी दलों के सदस्यों का बर्ताव
X

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा है कि सदन के सदस्य देश के दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. लोकसभा में प्रश्नकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था और करेंसी में गिरावट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब देने के दौरान वित्त मंत्री ने ये बात कही है. 

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्ता सबसे तेज गति से विकास कर रही है. भारतीय करेंसी दुनिया की बाकी सभी करेंसी के मुकाबले सबसे मजूबत रही है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों के सासदों से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और विदेशी निवेश के आंकड़ों के डाटा को देखने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि ये बड़े दुख की बात इस सदन के सदस्य ईष्या के साथ देश के दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रहे हैं. ये बहुत दुखद है. 

तेलंगाना से कांग्रेस के सदस्य ए आर रेड्डी ने कहा कि वित्त मंत्री ने मेरे बारे में गलत बातें कही हैं क्योंकि मैं शुद्र हूं और मेरी भाषा अच्छी नहीं है. इस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदस्य को आगाह करते हुए कहा कि लोकसभा में सदस्य किसी धर्म या जाति के आधार पर नहीं आते. 

Next Story