भीलवाड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी ओम नाराणीवाल ने आज दमखम और ढोल-नगाड़ों के साथ कृषि उपज मंडी में जनसंपर्क कर विकास के नाम पर वोट मांगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने काफी विकास किया, लेकिन पिछले पंद्रह सालों से शहर का विकास रूका हुआ है। उन्होंने किसी जनप्रतिनिधि का नाम लिए बिना कहा कि विकास के लिए पूरे प्रयास नहीं किए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजनाएं बताते हुए मतदाताओं से 25 नवंबर को हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की। कृषि उपज मंडी में नाराणीवाल को फूल-मालाओं से लाद दिया गया। नाराणीवाल ने आस-पास के क्षेत्र में भी जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया।