सारसर विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के सदस्य मनोनीत
X
By - Bhilwara Halchal |13 Sept 2022 6:04 PM IST
भीलवाड़ा । विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग (World Human Rights protection Commission) के अध्यक्ष की अनुशंसा से एवम कोर कमेटी के आदेशानुसार राजस्थान भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र के छोटे से गांव और घुमन्तू समाज के सेवक डॉ मोहन लाल सारसर को आजीवन सदस्य मनोनीत किया गया।डॉ मोहन लाल सारसर ने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किया ।डॉ मोहन लाल सारसर पहले भी मानव अधिकार एवम अपराध खुफिया बल के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पद रह कर समाज मे उत्कृष्ट कार्य किया था। सारसर को समाज कार्य के लिए भी डॉक्टरेट मानद उपाधि से भी नवाजा जाएगा।इस नियुक्त से मोहन लाल सारसर को परिवार और मित्रो शुभचिन्तको ने हर्षोल्लास से शुभकामनाये दी।
Next Story