चित्तौड़गढ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ में संशोधन कर 34 सदस्यी गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन

चित्तौड़गढ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ में संशोधन कर 34 सदस्यी गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन
X

चित्तौडगढ़  शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने मुख्यमन्त्री से अनुमोदन पश्चात चित्तौड़गढ जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गठन में संशोधन कर 34 सदस्यी गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया है। निदेशालय के आदेशानुसार जिला संयोजक दिलीप नेभनानी एवं जिला सह संयोजक महेश धूत के अतिरिक्त सह संयोजक युवा के पद पर दिलीप जैन एवं सह संयोजक महिला के पद पर रविना जाट का मनोनयन किया गया। साथ ही जिला प्रकोष्ठ में 30 गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया।

सदस्यों में गोपाल सालवी, कमलेश पोरवाल,शंकरलाल प्रजापत, शीतल डाड,अशोक लढ़ा, रामसिंह जाट,रीना खटीक,जयश्री कुमावत, नारायण गुर्जर,मनोज भराड़ियां,ललित बैरागी,एडवोकेट लक्ष्मण सिंह सोंलकी, भगवती प्रसाद पोरवाल,बिलाल हुसैन, रामचन्द्र मीणा,मोसिन खांन,रमेश सेन,रामनारायण जाट,वृंदा मालीवाल, ज्योति नुवाल, गजेन्द्र पालीवाल,विक्रम अहीर, जोधराज तनवानी,रमेश लढ़ा, विनोद मलकानी, हरीश कुमार बारेठ,अवन्तिका मीणा, लक्ष्मीलाल चपलोत, भरत चतुर्वेदी एवं गायत्री जटियां को जिला गैर सरकारी सदस्य के रूप में मनोनित किया है।

जिला प्रकोष्ठ में जिला कलेक्टर पदेन अध्यक्ष एवं जिला परिषद सीईओं पदेन सदस्य सचिव सहित 19 सरकारी विभागों के सदस्य शामिल किये है।

Next Story