निंबाहेड़ा जाटान में समस्त ग्रामवासी द्वारा गैर नृत्य का आयोजन

निंबाहेड़ा जाटान में समस्त ग्रामवासी द्वारा गैर नृत्य का आयोजन
X

निंबाहेड़ा जाटान में गैर नृत्य' का रंग राजस्थान अपनी खास परंपरा और रीति-रिवाजों को लेकर पूरे देश में विख्यात है. यहां मेवाड़ का प्रवेश द्वार कहे जाने वाला भीलवाड़ा जिला अपनी संस्कृति को लेकर विशेष विशेष महत्व रखता है. होली के दो दिन बाद इस बार भी निंबाहेड़ा जाटान में समस्त ग्रामवासी द्वारा गैर नृत्य का आयोजन किया गया. इस दौरान नृत्य करने वाले कलाकार राजस्थानी सफेद रंग की वेशभूषा में दिखाई दिए । इस मौके गोपाल तिवाड़ी , भैरू जी सुथार , गोपाल जी आचार्य, जगदीश दक , नारायण खारोल, गोपाल वैष्णव , गोवि न्द जी , देवी लाल सेन, मदन लोहार ,हजारी जी गुर्जर, भागू गुर्जर , सुरेश गुर्जर भैरूखेड़ा आदि मौजूद थे।

 

Next Story