गर्मी के तीखे तेवर से जनजीवन प्रभावित

गर्मी के तीखे तेवर से जनजीवन प्रभावित
X


चित्तौड़गढ़। पिछले कई दिनों से गर्मी अपना प्रभाव दिखा रही है, तापमान में लगातार बढ़त देखी जा रही है। तेज गर्मी से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल है और गर्मी से बचने का जतन कर रहे हैं। सवेरे से ही सूर्य देवता ने अपने रौद्र रूप में आना प्रारम्भ कर दिया है, जिसके चलते जैसे-जैसे दिन चढता जाता है, वैसे-वैसे गर्मी का पारा भी बढने से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। गर्मी से बचाव के लिये लोग शीतल पेय पदार्थो के साथ ही ना ना प्रकार के जतन करते नजर आ रहे है। वही शहर के मुख्य बाजारों मंे कूलर, एसी, पंखे, फ्रिज दुकानदानों ने अपने उपकरण बेचने के लिये दुकान के बाहर रोड़ पर ढेर लगा दिये है। गर्मी के चलते मौसमी बीमारियांे के फलस्वरूप चिकित्सालयों में भी रोगियों की भीड़ लग रही है। आने वाले दिनों मंे गर्मी के तीखे तेवर व बढते पारे से जनजीवन और भी अधिक प्रभावित होगा।
 

Next Story