कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, सड़कों पर छाई सफेद धुंध ने गाड़ियों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक

कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, सड़कों पर छाई सफेद धुंध ने गाड़ियों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक
X

उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के तापमान में रोज गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही इन राज्यों में शीत लहार का भी चल रही है. इतनी भीषण सर्दी पड़ रही है कि धूप निकलने के बाद भी लोगों को सर्दी की राहत नहीं मिल पा रही है. वहीं आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. साथ ही कई राज्यों में  बारिश भी हो सकती है और शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ सकता है. आईए आपको बताते हैं उत्तर भारत के इन राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम.

राजस्थान में पड़ रहा पाला
राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इतना ही नहीं यहां सुबह के समय पाला भी पड़ रहा है. यहां के कई इलाकों में पारा रोज गिर रहा है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां का तापमान 11 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है. 

वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जयपुर में आज न्यूनतम 11 और अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.  साथ ही यहां आज हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं चूरू में तापमान 9 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. झीलों की नगरी कही जाने वाली उदयपुर में तापमान 8 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही यहां आज मौसम साफ रहेगा.

दिल्ली में इतना रहेगा तापमान
दिल्ली में आज तापमान 8 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सुबह से समय यहां कोहरा भी छाया रह सकता है. वहीं दूसरी ओर राजधानी की वायु गुणवत्ता की बात करें तो आनंद विहार की हवा बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई. आज सुबह यहां AQI 411 रहा. इस तरह से दिल्ली के अशोक विहार का AQI भी गंभीर श्रेणी में (403)  दर्ज किया किया गया.

मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में कंपकपाती सर्दी पड़ रही है. लोग सर्दी से बचने के लिए घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं. वहीं आज यहां की राजधानी भोपाल में तापमान  10 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उज्जैन में तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही यहां कोहरा छाया रहेगा.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान रहेगा 6 डिग्री
वहीं बात हरियाणा की करें तो मौसम विभाग के मुताबिक यहां आज न्यूनतम 6 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही आज प्रदेश में मोसम साफ रहेगा.

Next Story