घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें
X

ठंड के मौसम शुरुआत हो चुकी है. आधा दिसंबर गुजर जाने के बाद कोहरे से पूरा आसमान को ढक चुका है. आज (20 दिसंबर) की बात करें तो सुबह से ही गहरा कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी कम है.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

देश की राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ ही कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया है. आज (20 दिसंबर) सुबह भी दिल्ली-NCR के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. इससे पहले 19 दिसंबर की सुबह पहली बार सीजन का घना कोहरा देखने को मिला था.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर तक रह गई. तापमान में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है. ठंड की वजह से लोग धीरे-धीरे ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

अगले पांच दिनों की बात करे तो आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे के होने का पूर्वानुमान किया है.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

नमी और धीमी गति के हवाओं के कारण, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रात/सुबह के दौरान कई/कुछ इलाकों में अगले तीन दिन के दौरान घना, जबकि चौथे और पांचवें दिन बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

मौसम विभाग के अनुसार, विजिबिलिटी 0 और 50 मीटर के बीच बहुत घना कोहरा, 51 से 200 के बीच घना कोहरा, 201 से 500 के बीच मध्यम और 501 से 1000 के बीच हल्का कोहरा होता है.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है..

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

मौसम विभाग ने कहा कि लंबे समय तक कोहरे के कॉन्टेक्ट में रहने से दमा से पीड़ित लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है. इससे आंखों में जलन या संक्रमण भी हो सकता है.

Fog in India: घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, सिर्फ फॉग-फॉग...देखिए तस्वीरें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के साथ पॉल्युशन का लेवल सुबह 11 बजे 409 दर्ज किया गया.

Next Story