नास्त्रेदमस ने 450 साल पहले ही इस्राइल को लेकर कर दी थी ये भविष्यवाणी, खौफ में दुनिया
इस्राइल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच भयानक जंग जारी है। हमास ने शनिवार को इस्राइल पर हमला किया था जिसके बाद इस जंग की शुरुआत हुई थी। आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने एलान किया कि 'हम युद्ध में हैं। उन्होंने यह एलान उस समय किया, जब तेल अवीव समेत देश भर के अलग अलग शहरों और कस्बों पर हमास ने 5,000 से अधिक रॉकेट दागे।
वर्तमान समय में इस्राइल और हमास के बीच भयानक युद्ध हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हमास के लड़ाकों की बर्बरता की तस्वीरें देखी जा सकती हैं। अब इस्राइल और हमास के बीच हो रही जंग ने इस बात की बहस तेजी कर दी है कि क्या तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो चुकी है? इसका जवाब कुछ भी हो सकता है, लेकिन इसस पहले हमें फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस की एक डरावनी भविष्यवाणी के बारे में जानना होगा। इस्राइल और हमास के बीच शुरु हुए इस युद्ध के बाद यह भविष्यवाणी सच साबित हो गई।
दरअसल, मिशेल डी नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में एक बड़ा युद्ध होगा। नास्त्रेदमस ने जर्मनी में हिटलर के उदय से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की गोली मारकर हत्या समेत बीते 100 वर्षों की कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हो चुकी हैं।
450 साल पहले नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिखा था कि साल 2023 में एक बड़ा युद्ध होगा, जो सात महीने तक चलेगा। इस युद्ध में अपने बुरे कामों की वजह से लोग मरेंगे और रूएन,एवरेक्स राजा के अधीन नहीं होंगे। बता दें कि हमास ने 70 के आसपास इस्राइल के नागिरकों और कथित तौर पर आईडीएफ सैनिकों को बंधक बनाया है। इनमें से कई लोगों की हमास ने बेरहमी से हत्या कर दी है।
हमास के वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद देइफ ने आह्वान किया है कि हमास का समर्थन करने वाले फलस्तीनी 'ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म' में शामिल हों। देइफ का कहना है कि यह धरती के आखिरी कब्जे के अंत की सबसे बड़ी लड़ाई का दिन है। सैन्य कमांडर ने कहा कि लोग अपने हक के लिए आगे आएं और अपनी जमीन के लिए अपने खून का आखिरी कतरा तक बहा दें।
अब देखना होगा कि इस्राइल और फलस्तीन के बीच जारी युद्ध का क्या परिणाम होता है? कितने लोगों की मौत होती है? इन सवालों के बीच नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी को खारिज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पहले भी तमाम भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं।
नास्त्रेदमस ने साल 2023 में तीसरे विश्व युद्ध की भी भविष्यवाणी की थी। कल अगर इस्राइल और फलस्तीन के नाम पर इस जंग में एक दूसरे देश भी लड़ते दिखें, तो बिल्कुल आश्चर्य नहीं होना चाहिए।