मोदी की गारंटी पर देश ही नहीं, दुनिया को भी विश्वास’: जयशंकर
X
By - Bhilwara Halchal |6 Jan 2024 9:20 AM GMT
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आज मोदी की गारंटी ऐसी चीज है, जिस पर ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में विश्वास किया जाता है। विदेश मंत्री ने दावा किया कि देश में बीते 10 सालों में बहुत बदलाव आए हैं और अब जब वह विदेश दौरे पर होते हैं तो वहां के लोग देश में आए बदलावों पर बात करना चाहते हैं।
'मोदी की गारंटी पर दुनिया को विश्वास'
तिरुवनंतपुरम में केंद्र सरकार की 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा आज मोदी की गारंटी ऐसी है जिस पर ना सिर्फ देश में बल्कि दुनिया को भी विश्वास है। मोदी की गारंटी का मतलब है कि गुड गवर्नेंस, लोगों पर केंद्रित नीतियां।
Next Story