बाघ कुख्यात तस्कर आदिल सिंह उर्फ कल्ला बावरिया एमपी में गिरफ्तार

बाघ कुख्यात तस्कर आदिल सिंह उर्फ कल्ला बावरिया एमपी में गिरफ्तार
X

मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने विदिशा-सागर राजमार्ग में ग्यारसपुर के पास घेराबंदी कर कुख्यात अंतर्राष्ट्रीय बाघ कुख्याततस्कर आदिल सिंह उर्फ कल्ला बावरिया को गिरफ्तार किया है। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने वन्यजीवअपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार के इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पकड़ा। 

केंद्र सरकार द्वारा बाघों के शिकार पर जारी अलर्ट पर कार्यवाही करते हुए देश के अलग-अलग प्रदेशों के वन विभाग/  पुलिस विभाग तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, मेघालय में बाघ की खाल व हड्डियों की भारी मात्रा में जप्ती की गई। तथा उसके शिकार एवं तस्करी में लिप्त उत्तर भारत निवासी विशेष शिकारी गिरोह (बावरिया) के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। 

Next Story