अब चंदे के लिए जनता के पास पहुंची कांग्रेस, बताए उद्योगपतियों से चंदा लेने के नुकसान
कांग्रेस ने ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउडफंडिंग अभियान लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”यह पहली बार है जब कांग्रेस लोगों से देश के लिए चंदा मांग रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी नेताओं ने मिलकर एक ऐप तैयार किया है. कांग्रेस पार्टी ने देश की आम अवाम से मदद लेकर देश को बनाने के लिए ये काम किया है, जिसे डॉनेट फॉर देश नाम दिया गया है.
उन्होंने कहा, छोटे छोटे डोनेशन से हम देश को बना सकते हैं. सिर्फ अमीरों के ऊपर भरोसा करके काम करते जाएंगे तो उनके कार्यक्रम और पॉलीसी कोल मानना पड़ेगा. जब डोनेशन में सभी शामिल होंगे तो पॉलीसी भी सभी के लिए बनेगी. OBC, SC, ST, पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ये मददगार होगा. बहुत से लोग इसके लिए डोनेट करेंगे. हम लोगों को भरोसा दिला सकते हैं जो पार्टी गरीबों के साथ है. उन्होंने कहा, अगर आप सिर्फ अमीरों पर निर्भर होकर काम करते हैं उनकी नीतियों पर चलना होता है.
सुनिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा-
खड़गे के आवास पर अभियान की शुरुआत हुई. इस दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य लोग भी मौजूद थे. खड़गे ने खुद ऑनलाइन फंडिंग अभियान के लिए 1.38 लाख रुपये का दान दिया.
माकन ने कहा, “हमारा उद्घाटन अभियान ‘बेहतर भारत के लिए दान’ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 138 साल की यात्रा की याद दिलाता है. अपने इतिहास को अपनाते हुए, हम समर्थकों को 138 रुपये या 1380 रुपये या 13,800 रुपये या उससे अधिक के गुणकों में दान करने के लिए आमंत्रित करते हैं”
ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के लिए दो चैनल बनाए गए हैं, एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल: Donateinc.in के माध्यम से और दूसरा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट: www.inc.in के माध्यम से.