अब मोदी 430 सांसदों से मिलेंगे,शुरुआत 31 से
नई दिल्ली। 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए गठबंधन के 430 सांसदों के साथ अलग-अलग समूहों में मुलाकात करने का फैसला किया है। एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर एक मेगा कार्यक्रम तय किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई से एनडीए सांसदों के साथ मुलाकात करने का सिलसिला शुरू करेंगे और यह 10 अगस्त तक चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी 31 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक अलग-अलग समूहों में एनडीए के लोक सभा एवं राज्य सभा के 430 सांसदों से मुलाकात कर राजनीतिक माहौल को लेकर चर्चा करेंगे, उनसे जमीनी फीडबैक लेंगे और चुनावी तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे।
मुलाकात के दौरान सांसद अपने-अपने कामकाज की रिपोर्ट भी प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। सांसदों के साथ मुलाकात के सिलसिले के दौरान अलग-अलग मौकों पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे