अब राहुल गांधी ने US में की ट्रक की सवारी, चालक की सैलरी सुन हुए हैरान; सुना मूसेवाला का गाना

अब राहुल गांधी ने US में की ट्रक की सवारी, चालक की सैलरी सुन हुए हैरान; सुना मूसेवाला का गाना
X

नई दिल्ली, । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में ट्रक की यात्रा करने के बाद अमेरिका में भी ट्रक की सवारी की और भारतीय मूल के ट्रक चालकों की जिंदगी के बारे में जाना। राहुल ने ट्रक के इस सफर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

 

अपने हालिया अमेरिकी प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय मूल के ट्रक चालक तलजिंदर सिंह गिल व उसके सहायक के साथ वाशिंगटन डीसी से न्यूयार्क की यात्रा की। इस 190 किलोमीटर की यात्रा के दौरान राहुल ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के चालकों की जिंदगी के विभिन्न पहलुओं को जानने का प्रयास किया। 

Next Story