अब Twitter यूजर की होगी मोटी कमाई
ट्विटर (Twitter) में नित नए बदलाव हो रहे हैं। अब Twitter के नए मालिक ने कहा है कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी। एलन मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि ट्वीट थ्रेड के बीच में आने वाले विज्ञापन या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा की जाएगी। इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2023 से हो चुकी है, लेकिन यहां एक शर्त यह है कि यह सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है।
एलन मस्क ने कमाई की हिस्सेदारी के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है। एलन मस्क ने भले ही कमाई का रास्ता खोल दिया है लेकिन उसकी कंटेंट पॉलिसी को लेकर यूजर्स जरूर परेशान हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉट के कारण पहले ट्वीट काफी वायरल होते थे और लोगों को इंगेजमेंट मिलती थी, लेकिन एलन मस्क ने बॉट को खत्म कर दिया है। इसके अलावा कंटेंट पॉलिसी को लेकर भी कई सारे बदलाव किए गए हैं।